करियर







करियर को बेहतर बनाने के लिए ये हैं 5 टिप्स -

1. मौजूदा जॉब प्रोफाइल का आंकलन करें करियर गोल सेट करने के लिए जरूरी है कि आप मौजूदा जॉब प्रोफाइल का आंकलन करें. ... 

2. लंबी अवधि के करियर प्लान के हिसाब से काम करें ... 

3. सीखें और कुशलता बढ़ाएं ... 

4. अनुभव लें ... 

5. निर्देश लें... 


अपने शौक के बारे में विचार करें- 


जरुरी नहीं की डॉक्टर या इंजीनियर बनने को ही अच्छा करियर कहा जाएगा। करियर उसे कहा जाता है जिस काम को करने में आपके मन को शांति मिले। और मन को शांति र्सिफ उसी काम से मिलेगी जिस काम को आप पंसद करते हैं। इसलिए करियर के चुनाव के लिए आप सबसे पहले अपने शोक यानि की हॉबीज के बारे में सोचें। कई लोग अपने शोक से ही अपना करियर बनाने के तरीके ढूंढ लेते हैं। और उसमें वो लोग काफी सफलता भी प्राप्त करते हैं। 

जैसे कि अगर आपको एग्रीकल्चर में शौक है तो आप इसमें भी करियर बनाने के तरीके ढूंढ सकते हैं। आपको पेंटिंग करने का शोक है तो आप अपनी पेंटिंग का एग्जीबिशन कर सकते हैं। अगर आप क्रिएटिविटी में अच्छे हैं तो आपके पास करियर बनाने के अनगिनत करियर विकल्प हैं। जैसे कि आप इंटिरियर डिजाइनर का करियर विकल्प चुन सकते हैं। या फिर इवेंट मैनेजमेंट का भी आपके पास एक अच्छा करियर मार्गदर्शन है। इससे आप अपने शोक से भी जुड़े रहेंगे और अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी। 


 करियर काउंसलर से ले सुझाव -


कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको करियर काउंसलिंग की जरुरत पड़ती है। आप किसी करियर मार्गदर्शन संस्था में भी जा सकते हैं। वो लोग करियर सलाहकार के पास जा सकते हैं। और उनको अपने करियर को लेकर जो दिक्कत आ रही है वो बता सकते हैं। करियर काउंसलर से बात करने से आपको करियर का चुनाव कैसे करे के लिए सही सलाह मिलेगी। साथ ही आपको करियर विकल्प के बारे में भी पता चलेगा जिनका आपको अंदाजा भी नहीं होगा। लेकिन यह बात भी ध्यान रखें कि करियर सलाहकार से आपको र्सिफ सलाह मिल सकती हैं। करियर के लिए क्या चुनना है और आपके लिए क्या सही होगा। उसका करियर मार्गदर्शन र्सिफ आप ही फैसला ले सकते हैं। 



 प्रोफेशनल लोगों से बता करें -


अगर आपके पास कई करियर विकल्प हैं। और आप अपने लिए सही करियर विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं। इस समस्या में आप किसी प्रोफेशनल इंसान से बात कर सकते हैं। जो करियर गाइड बनकर आपकी मदद कर सकते हैं। उन लोगों से आप खुद जाकर मिलें। और उनके साथ करियर काउंसलिंग भी कर सकते हैं। या फिर फोन पर भी बात कर सकते हैं। आप उन लोगों से अपने करियर मार्गदर्शन के बारे में पूछ सकते हैं। इससे आपको उनकी लाइफ के बारे में पता चलेगा। और उस करियर की अच्छाई और बुराई दोनों पता चलेंगी। 

अगर आप 12वीं के बाद करियर के बारे में सोच रहे हैं तो एक बात का खास ध्यान रखें। इस पड़ाव पर कोई भी स्पेसिफिक करियर न चुने। क्योंकि अभी आपके पास कई करियर अॉपशन आएंगे। जैसे कि साइंस में करियर, गणित में करियर, जीव विज्ञान में करियर, आर्ट्स में करियर आदि। जिन करियर के बारे में आपको पता भी नहीं है उन करियर विकल्प से भी आप रुबरु होंगे। इसलिए अभी से कोई भी फिक्स करियर न चुने। आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। लेकिन अभी आपको अपने करियर मार्गदर्शन और अपने आपको जानना होगा। जैसे- जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपके सामने कई करियर अॉपशन आएंगे। और आपका मन कभी भी बदल सकता है। इसलिए अभी आप र्सिफ नई- नई चीजों को एक्सप्लोर करें। 


करियर को चुनते समय इन बातों का भी रखें ध्यान 

 किसी भी के लिए सेटल न हो


अगर आप करियर के चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हैं। और काफी समय से समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। उस समय लगता है कि कुछ भी काम मिल जाए तो हम कर लेंगे। लेकिन ऐसा आपको बिल्कुल नहीं सोचना है। इस समय ऐसा सोचना जाहिर सी बात है। लेकिन यह करियर मार्गदर्शन का फैसला आपकी जिंदगी को बदल सकता है। सही चीजों को आने में थोड़ा समय लगता है। इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी भी अॉपशन के लिए सेटल हो जाएं। चाहे थोड़ा समय लगे लेकिन आप वही करियर चुने जिसमें आप अपने आपको आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए सही करियर और सही वक्त का इंतजार करें। 


करियर को बदल सकते हैं- 


कई लोग ऐसे होते हैं जो अच्छी खासी नौकरी करने के बाद भी खुश नहीं होते हैं। क्योंकि वो लोग अपने पसंद का काम नहीं कर रहे होते हैं। और उनको लगता है कि अब यही उनका करियर मार्गदर्शन है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप अपना करियर बदल सकते हैं। कोई भी किसी भी करियर को बदल सकता है। हमने ऐसी सच्ची कहानियां भी सुनी हैं जहां बड़ी कंपनी की जॉब छोड़कर लोग अपने दूसरे करियर के चुनाव को बदल लेते हैं। क्योंकि अपनी पसंद से काम करने का मजा ही कुछ और होता है। और सबसे बड़ी बात इस काम को करने में मन की शांति मिलती है। 


 मौजूदा जॉब प्रोफाइल का आंकलन करें-


करियर गोल सेट करने के लिए जरूरी है कि आप मौजूदा जॉब प्रोफाइल का आंकलन करें. जब आप किसी फाइनेंशियल प्लानर के पास जाते हैं तो वह सबसे पहले आपके वित्तीय लक्ष्य के बारे में जानना चाहता है. इसी तर्ज पर आप अपने मौजूदा रोल और उसके भविष्य पर विचार करें. आपकी कंपनी जरूर तिमाही या छमाही समीक्षा करती होगी, आप अपने लिए चुनौतियों की जल्द-जल्द समीक्षा करें.

लंबी अवधि के करियर प्लान के हिसाब से काम करें-

अगर आप अगले चार-पांच साल में लीडरशिप रोल में आना चाहते हैं तो आपका उस प्रोफाइल के बारे में स्पष्ट विचार होना चाहिए. एक बार उद्देश्य चुन लेने के बाद उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए क्या कुशलता होनी चाहिए, इसकी पहचान करें. जो व्यक्ति इस समय उस पोजीशन पर है.

क्या उसमें कोई ऐसी कुशलता है जिसे सीखना आपके लिए मुश्किल है? क्या आपके पास कोई डिग्री होनी चाहिए? क्या आपका लीडर आपको पर्याप्त कुशलता सिखा रहा है जिससे कि आप उस रोल पर अच्छे से काम कर सकें? लंबी अवधि के लक्ष्य को पाने के लिए आपको कई फंक्शन में काम करना आना चाहिए. लंबी अवधि के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आपको छोटे-छोटे लक्ष्य को पूरा करने की जरूरत है.


सीखें और कुशलता बढ़ाएं-


जॉब मार्केट की अस्थिरता और वर्क प्लेस की लगातार बदलती परिस्थितियों के हिसाब से नई कुशलता सीखना करियर प्लानिंग का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. अब करियर में जीवन भर आपको कुछ ना कुछ सीखना पड़ता है. ऑनलाइन एजुकेशन की मदद से आप यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं. अगर आप हफ्ते पांच-छह घंटे का समय निकालकर आपने काम के हिसाब से आधुनिक कुशलता सीख सकें तो आप अपनी जॉब जाने के जोखिम को बहुत आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं. आसानी से नई चीजें सीखने की आपकी क्षमता भी आपको जॉब मार्केट में बनाये रखने में मददगार साबित होती है.



निर्देश लें-


आपका प्रदर्शन सुधारने में आपके संरक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अगर आप लीडर के संपर्क में रहेंगे, जिस पद पर पहुंचना आपका लक्ष्य है, तो सबसे बेहतर यह है कि उसी से ट्रेनिंग लें. उम्र, अनुभव आदि से प्रभावित ना हों और जिससे सीखने का मौका मिले, उससे कुछ ना कुछ सीखें.

· अपनी रूचि (Hobby) को पहचानें। 

· भेड़ चाल से बचें। 

· भविष्य को ध्यान में रखकर कौर्स चुनें। 

· बेहतर संसथान का चयन करें। 

· किसी को फॉलो जरुर करें। 

· अपनी रूचि (Hobby) के अनुसार करियर का करें चुनाव 

अपने दैनिक जीवन में से कुछ समय निकालकर अपने करियर के लिए अध्‍ययन करें। हर दिन 8-10 घण्‍टें पढ़ाई के लिए जरूर निकालें और अपनें अध्‍ययन को ओर मजबूत करें।

जिस पद में आपकों जाना है उस पर बहुत अध्‍ययन करें।

एक निर्धारित समय निकालें सब कार्य समय-समय पर करें।

अच्छा खाना-पाना, अच्‍छी नींद लेना जरूरी है। तनाव अधिक न लें।

तनाव लेने से दैनिक जीवन में कठिनाई आ सकती है। डिपरेशन से बचें

तथा अच्‍छा-अच्‍छा सोचें बुरे ख्‍याल मन में न लायें।


आपकी रुचि जिसमें हैं आप वह काम करें कभी असफल नहीं होंगें। अगर आपकी रूचि हैं कंप्यूटर में और आप किसी भी कारण से कॉमर्स विषय लेकर उसकी पढाई करते हैं तो हो सकता हैं आपको कॉमर्स समझने में काफी मशक्कत करना पड़ें। लेकिन आप कंप्यूटर में ही अपनी पढाई आगे बढ़ाएंगे तो आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। और आपकी उत्सुकता पहले से काफी बढ़ जाएगी। जबरदस्ती में चुने हुए करियर से कभी भी सफलता नहीं मिलती ऐसे चुनाव से मात्र मानसिक तनाव और जीवन बर्बाद होता है क्योंकि ऐसे लोगों को ना तो उस विषय में जानकारी होती है या ना तो वह सही तरीके से उस कार्य को कर सकते हैं।

 

 

हमने आपको करियर के बारें में कुछ टॉपिक दियें है.

आशा करतें है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।😤😤😤


Post a Comment

0 Comments